जी एमपी सीजी के 29 स्ट्रिंगरों पर गिरी गाज

मीडिया            Aug 11, 2015


पन्ना से विकास सेन जी न्यूज़ मध्यप्रदेश—छत्तीसगढ़ के 29 स्ट्रिंगरों पर गाज गिरी है, जिन्हें चैनल ने बिना कारण बताये एकाएक हटा दिया और उन्हें नोएडा आफिस में चैनल आईडी जमा करने का फरमान एचआर द्वारा मेल से भेजा गया। चैनल में किये जा रहे बदलाव का खामियाजा ईमानदार और कर्मठ लोगों को उठाना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार हटाये गए लोगों के स्थान पर अपने—अपने मोहरे बैठाने की तैयारी की जा रही है। जीएमपी सीजी में किये जा रहे फेर-बदल और चैनल में चल रही आंतरिक कलह की तमाम जानकारी चैयरमेन सहित एक्सेल ग्रुप से जुड़े सभी पदाधिकारियों को भेजी जा चुकी है, जिसकी जाँच करने एचआर टीम भोपाल भी पहुंची थी, लेकिन रिजल्ट उन्ही के पक्ष में गया जो तानाशाही पर आमादा हैं। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ से भी स्टिंगर हटाये दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि हटाये गये रिपोर्टरों को गत चार अगस्त को मेल से सूचित किया गया कि उनकी एक जून 2015 से सेवायें समाप्त कर दी गई हैं। सभी स्ट्रिंगर प्रबंधन के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर चुके हैं। उनका आरोप है कि बिना पूर्व सूचना और पेमेंट के उन्हें अकारण कैसे हटा दिया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments