Breaking News

जुआ माफिया ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

मीडिया            Jun 30, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कल रात नरसिंहपुर में जुआ फड़ संचालकों ने टीवी पत्रकार मनीष ममार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों ने पत्रकार पर बेसबॉल के डंडे और बेल्ट से हमला किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पत्रकार मनीष ममार लंबे समय से क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ के विरोध में खबरें दिखा रहे थे। जिसकी वजह से फड़ संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। कल रात पुरानी गल्ला मंडी से सब्जी खरीदने के बाद पेट्रोल पंप पहुंचे मनीष अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहे थे, उसी दौरान दो बाईक सवार युवक आये और मनीष के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाने लगे। मनीष ने विरोध किया तो दोनों ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। पेट्रोल पंप से थोड़ी ही दूर चलने पर दोनों फिर पीछे से आए और बेसबॉल के डंडे व बेल्ट से हमला कर दिया। एक आरोपी का नाम कन्हैया लाल साहू निवासी जगदीप वार्ड बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। स्थानीय पत्रकार इस घटना के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। आरोपियों को पकडने और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर तहसीली कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रकार संजय कोठारी हत्याकांड का मामला अभी पूरी तरह सुलक्षा भी नहीं है कि एक बार फिर पत्रकार पर जानलेवा हमला हो गया। ऐसे में प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग जोर पकडने लगी है।


इस खबर को शेयर करें


Comments