Breaking News

ज्यादा प्रोफाईल बदलने वालों में आत्मप्रशंसा का भाव ज्यादा

मीडिया            Oct 21, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक पर दोस्त की शान-ओ-शौकत वाली पार्टी या दिलकश नजारे दिखाने वाली खूबसूरत सी फोटो आप में जलन पैदा करने की कोशिश हो सकती है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी की ओर से कराए गए नए ब्रिटिश सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग हर कोई अच्छा दिखने के लिए अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर झूठ बोलता है। सर्वेक्षण के निष्कर्ष में सामने आया है, ' हमारी प्रोफाइल में पोस्ट की गई फोटो में से दो तिहाई से ज्यादा ऐसा दिखाती हैं कि हम असल मायने में ज्यादा साहसिक हैं।' वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 75 फीसदी लोगों ने माना कि वे अपने दोस्तों को उनकी फेसबुक , इंस्टाग्राम या स्नैपचैट प्रोफाइल के आधार पर आंकते हैं। सर्वेक्षण ब्रिटेन के 1,000 लोगों पर किया गया था, जिनमें से 52 फीसदी ने कहा कि उन्होंने ' अच्छी-अच्छी फोटो अपने दोस्तों और परिवार को जलाने के लिए पोस्ट की थी। एचटीसी के महाप्रबंधक (ब्रिटेन और आयरलैंड) पीटर फ्रोलंद के हवाले से कहा गया, लोगों के घरों और करीने से पहने गए परिधान की फोटो में से प्रत्येक फोटो का महत्व है और स्मार्टफोन फोटोग्राफी पहले कभी इतनी अहम नहीं रही।' पत्रिका 'सोशल नेटवर्किंग ' में प्रकाशित हुए हालिया शोध में पाया गया है कि लोग जितना ज्यादा अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हैं, उनमें आत्मप्रशंसा संबंधी लक्षण उतने ही ज्यादा होने की संभावना होती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments