मल्हार मीडिया ब्यूरो
कर्नाटक सरकार एक बार टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले ज्योतिष कार्यक्रमों पर बैन लगाने का मन बना रही है। दरअसल सरकार का मानना है कि इन टीवी शो को देखकर लोगों में अंधविश्वास की भावना बढ़ती जा रही है।
खबरों के मुताबिक, बैंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हर टीवी चैनल ज्योतिष आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहा है, जिसके चलते हर कोई अपनी दिनचर्या को आगे बढ़ाने में लग गया है। उन्होंने कहा कि इससे मेरा घर भी अछूता नहीं रह गया है। अब समय आ गया है कि इस पर रोक लगाई जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार इससे पहले भी ज्योतिष कार्यक्रमों पर रोक लगाने संबंधी प्रस्ताव ला चुकी है, लेकिन विभिन्न तपकों के विरोध के चलते उसे बैकफुट पर जाना पड़ा था।
Comments