Breaking News

टीवी पर फूट-फूट कर रोये मुनव्वर राना बोले, देश को नेताओं ने बरबाद कर दिया

मीडिया            Oct 24, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अब तक विवादों से दूर रहे शायर मुनव्वर राना नित नए धमाके कर रहे हैं, पहले एबीपी न्यूज पर लाइव अपना साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाया, फिर जी न्यूज पर कहा कि बड़े भाई के नाते पीएम कहेंगे तो उनके जूते तक उठाने को तैयार हूं और कल यानि शुक्रवार को न्यूज 24 पर फूट—फूट कर रो पड़े। ऐसा तब हुआ जब न्यूज 24 की सीएमडी अनुराधा प्रसाद उनके साथ अपने स्पेशल शो ‘आमने सामने’ को रिकॉर्ड कर रही थीं। जैसे ही अनुराधा ने राना से पूछा कि आप कैसा हिन्दुस्तान चाहते हैं? मुनव्वर राना भावुक हो गए । रोते हुए बोले जैसे मां अपने बेटों के साथ रहती है, वैसे ही हम हिन्दुस्तान में भारत मां के साथ रहना चाहते हैं। यह बोलते—बोलते वो रोने लगे। अनुराधा के अगले सवाल पर तो राना का सब्र का बांध ही टूट गया। सर झुकाकर वो नेताओं को गाली देने लगे, उन्हें चाटुकार कहने लगे और बोले कि देश को इन नेताओं ने बर्बाद कर दिया। शो रिकॉर्ड होता रहा, किसी सहायक ने उन्हें शो के दौरान पानी भी दिया। काफी देर बाद वो सामान्य हो पाए, तब जाकर बाकी का इंटरव्यू पूरा हो पाया। गौरतलब है कि जब से राना ने लाइव अवॉर्ड वापस लौटाया था, तभी से वो विवादों में हैं। उसी एबीपी चैनल ने ये खबर अगले दिन चलाई कि जिस किताब पर उन्हें उर्दू का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था, उसमें सोनिया की तारीफ में एक नज्म लिखी गई थी। इससे सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए मुनव्वर राना, उन्हें चाटुकार कहा गया। फिर पीएमओ से फोन को लेकर वो फिर चर्चाओं में आ गए, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने कहा कि बाकी साहित्यकारों को भी बुलाओ, फिर मोदी ब्रिगेड ने उन्हें सोशल मीडिया पर ठेल दिया। तभी जी न्यूज पर उन्होंने फिर ये बोलकर सबको हैरान कर दिया कि बड़े भाई की तरह पीएम कहेंगे तो उनके जूते तक उठाने को तैयार हूं, इससे एंटी मोदी ब्रिगेड उनसे चिढ़ गई। आजम खान ने तो यहां तक कह दिया कि ये साहब तो पीएम के तलवे चाटकर जूता सर पर उठा सकते हैं। कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में राना पर तंज करते हुये लिखा कि ‘मैं शायर तो नहीं’ तो किसी ने लिखा ‘मैं शायर बदनाम…’। सोशल मीडिया पर भी एंटी मोदी ब्रिगेड ने जमकर उनकी खबर ली। जानकारों का मानना है कि इससे मुनव्वर राना काफी परेशान हो गए और इंटरव्यू के दौरान फट पड़े और फूट फूट कर रो पड़े। समाचार 4 मीडिया की खबर के अनुसार यह इटरव्यू आज रात 9 बजे न्यूज 24 पर दिखाया जायेगा। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments