मल्हार मीडिया ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रितु राठौर नाम की एक महिला के ख़िलाफ़ गाय से संबंधित एक अफवाह फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। रितु पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @RituRathaur पर ये अफ़वाह फैलाई जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी। इस प्रोफाईल में सत्यसाधक ट्रूथ सीकर लिखा हुआ है। आ रही खबरों के अनुसार रितु, भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ी रही हैं।
हालांकि रितु के बचाव में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह उतरे हैं।कुछ लोगों ने एफआईआर होने को कम्यूनल मीडिया की जीत बताया है।
रितु राठोड़ के इस ट्विट पर टीवी पत्रकार बरखा दत्त ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद रितु और बरखा के बीच ट्विटर पर ही तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
रितु के इस ट्विट पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कराई है। लेकिन कुछ लोगों ने रितु का समर्थन भी किया और उन पर एफ़आईआर दर्ज करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फ़ैसले की निंदा भी की।
भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, आप किसी के दबाव में आकर किसी एक ख़ास व्यक्ति को टारगेट नहीं कर सकते। जो रितु ने ट्वीट किया वैसा पोस्ट मैंने कई और लोगों के अकाउंट पर देखा है।
Comments