Breaking News

डिजीटल मीडिया वर्कशॉप में बोले अभिनंदन, खुद को पिरामिड का टॉप न माने मीडिया

मीडिया            Feb 20, 2016


मल्हार मीडिया। भोपाल के नूर उस सबा होटल में डिजीटल मीडिया पर वर्कशॉप हुई जिसमें न्यूज लांड्री के सह संस्थापक अभिनंद शेखरी,वॉक्स फाउंडेशन के अविनाश कल्ला और गूगल सर्च के आशीष कल्सी ने डिजीटल मीडिया के लिये महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी। वर्कशॉप में चर्चा के दौरान यह बात भी जोर—शोर से उठाई गई कि वेब मीडिया खबर को सिर्फ ब्रेक करता है पूरी खबर नहीं देता। सामजिक जिम्मेदारी पर भी सवाल उठे। इस वर्कशॉप में तमाम मीडिया के दिग्गज मौजूद थे लेकिन सबने अपने—अपने हिसाब से कितनी क्या खबर दी ये आज के अखबारों में आप देख ही चुके हैं। अब पढ़िये मल्हार मीडिया का संपूर्ण कवरेज:- मीडिया में खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चैनल तो सब पर टिप्पणी करते हैं लेकिन चैनल पर भी कोई टिप्पणी करने वाला होना चाहिए। कुछ इसी सोच को लेकर शुरू हआ न्यूज लॉंड्री। जब शुरूआत हुई तो प्रतिक्रिया अच्छी आई लेकिन ज्यादातर लोगों का कहना था कि हम पर टिप्पणी मत कीजिए और कुछ ने हमारे इस काम को सराहा। यह कहना था प्रतिष्ठित न्यूज वेब पोर्टल न्यूज लॉंड्री के सह संस्थापक अभिनंदन शेखरी का। न्यूज लॉउड्री डाट काम के कोफांउडर और एनडीटीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम गुस्ताखी माफ के सृजनकर्ता अभिनंदन शेखरी ने भोपाल के नूर उस सबा पैलेस में वाक्स फाउंडेशन के टाल्क जर्नलिज्म वर्कशाप में फाउंडेशन के संस्थापक अविनाश कल्ला के मीडिया से जुडे कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिये। उन्होंने कहा कि हम यानी मीडिया दूसरों पर टिप्पणी करने में माहिर हैं लेकिन हममें आलोचना लेने की काबिलियत नहीं है। मीडिया को जरूरत है कि वह अपने में इस एविलिटी को बढ़ाये। तमाम प्राईम टाईम्स के शो में यह चीज भली भाती नजर आती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पत्रकारों में खुद को पिरामिड का टॉप मानने की आदत है। शेखरी ने कहा कि न्यूज लॉउड्री मीडिया क्रिटिक से ​संबंधित कंटेंट देता है और हमारे इंटरव्यूज में किसी को भी बख्शा नहीं जाता। उन्होंने कहा कि वेबसाइट में फिलहाल विज्ञापन का प्रदर्शन नहीं करते हैं लेकिन इस दिशा में विचार विमर्श जारी है। डिजीटल मीडिया को संभावनाओं भरा क्षेत्र बताते हुये उन्होंने का कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको बहुत ज्यादा संसाधन और मैन पावर की जरूरत नहीं है। वेबसाईट्स पर हिट्स लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिट्स का कोई फार्मूला नहीं है,आपका कंटेंट ही आपकी साईट पर हिट्स ला सकता है। अभिनंदन ने वेब पत्रकारिता से जुड़े अन्य सवालों के भी जवाब दिये और जिज्ञासाओं का समाधान किया। कंटेंट वो जो व्यूअर्स,रीडर्स को साईट पर रोके:आशीष कल्सी इस दौरान गूगल सर्च के आशीष कल्सी ने डिजिटल पत्रकारिता के लिए उपयोगी गूगल सर्च के वि​भिन्न टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन टूल्स का किस प्रकार उपयोग करें, इसकी जानकारी प्रजेंटेशन के द्वारा आशीष ने सरल शब्दों में दी। पत्रकारों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। digital-media-workshop-3 आशीष ने कहा कि भविष्य में इंटरनेट सामग्री अधिकतर वीडियो फारमेट में होगी। उन्होंने बताया कि यूट्यूब पर अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं। इसके लिये य जरूरी नहीं कि व्यूअर कितने हैं जरूरी यह है कि व्यूअर कितनी देर वहां ठहरा। तो वेब मीडिया को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह ऐसे कंटेंट को अपनाये कि रीडर या व्यूअर उसकी साईट पर बिजी रहे।आशीष ने उन टूल्स की जानकारी विस्तार से दी जिनको अपनाकर आप अपनी वेबसाईट को गूगल सर्च में लाने में कामयाब रहेंगे। स्वदेश के प्रबंधन संचालक अक्षत शर्मा ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अनेक द्वार खोले हैं। डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अच्छा बदलाव आया है। डेली न्यूज के संपादक संदीप पुरोहित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि परंपरागत मीडिया का आज भी वही स्थान है जो पहले था। digital-media-workshop मध्यप्रदेश माध्यम के ओएसडी पुष्पेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि डिजिटल मीडिया पर अच्छी और गुणवत्तापूर्ण जानकारी अधिक से अधिक उपलब्ध कराना न केवल समय की मांग है, बल्कि लोग अच्छी जानकारी देखना भी पसंद करते हैं। एमपीपोस्ट के संपादक सरमन नगेले ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया का तेजी के साथ विस्तार हिन्दी के कारण हुआ है। जिस तरह से सोशल मीडिया ने कम समय में अपना व्यापक स्तर पर विस्तार किया है, यह सब संभव हुआ है सोशल मीडिया पर हिन्दी के सपोर्ट करने के कारण। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया परंपरागत मीडिया जैसे प्रिंट मीडिया और इलेक्टानिक चैनल को सप्लिमेंट कर रहा है। परंपरागत मीडिया भी डिजिटल मीडिया पर डिपेंडेंट होता जा रहा है। वर्कशाप का संचालन वाक्स फांउडेशन के फांउडर अविनाश कल्ला ने किया। इस अवसर पर दूरदर्शन भोपाल के रीजनल न्यूज हेड विनोद नागर, ईटीवी मध्यप्रदेश छत्तीगढ़ के वरिष्ठ संपादक अजय त्रिपाठी, हिन्दुस्तान टाइम्स के ब्यूरोचीफ रंजन, पीटीआई के लेमुअल लाल, भाषा के दिलीप मोटवानी, इंडिया टूडे के सुरेह नियाज़ी,मल्हार मीडिया की फाउंडर ममता यादव सहित इलेक्टानिक और डिजिटल मीडिया के अनेक पत्रकार उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments