Breaking News

तहलका मैग्जीन के खिलाफ मनसे ने कराई शिकायत दर्ज

मीडिया            Aug 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में तहलका पत्रिका के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मनसे का आरोप है कि पत्रिका ने अपने लेख में बाला साहब ठाकरे की छवि को एक आतंकवादी की तरह पेश किया गया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। आपको बता दें ये लेख 30 जुलाई को मुंबई हमले के आरोपी याकूब मेमन पर आधारित है। तहलका पत्रिका की कवर फोटो पर बाला साहब ठाकरे की तस्वीर से बवाल मच गया है। इस कवर फोटो पर याकूब मेमन के साथ बाला साहब ठाकरे की तस्वीर दिखाई गई है और इस पर लिखा है, ‘क्या आतंकवाद को लेकर हमारा नजरिया दोहरा है?’ वहीं अंग्रेजी मैैगीजन के कवर पेज पर भी बाला साहब की फोटो प्रकाशित की गई है। उनकी यह फोटो याकूब मेमन, अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और सिख आतंकवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के साथ प्रकाशित की गई है और इसका टाइटल है ‘Who is the biggest terrorist?’। महाराष्ट्र डीसीपी महेश पाटिल के मुताबिक, हम इस मामले में जो भी संभव होगा वह कदम उठाएंगे। तहलका के हिंदी संस्करण की कवर फोटो में बाला साहब ठाकरे को याकूब के साथ दिखाया गया है वहीं इसके अंग्रेजी संस्करण में दाउद इब्राहिम, भिंद्रानवाले, याकूब और बाला साहब ठाकरे की तस्वीरों को एक साथ दिखाया गया है। बता दें कि तहलका पत्रिका अपने तल्ख और तंज भरे लेख के लिए जानी जाती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments