Breaking News

तीन फ्रीलांस जर्नलिस्ट लापता,अपहरण की आशंका

मीडिया            Jul 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क सीरिया में स्पेन के 3 स्वतंत्र पत्रकार पिछले कुछ दिनों से लापता हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनका अपहरण कर लिया गया है। स्पेनिश मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। मीडिया के मुताबिक, 3 पत्रकार एंटोनियो पांपजलीजा, जोस मैनुअल लोपेज और एन्जिल सास्ट्रे जो कि एलेप्पों के उत्तरी शहर में एक जांच रिपोर्ट पर काम कर रहे थे जो लापता हो गए है। स्पेनिश प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एलसा गोंजालीज ने सरकारी टेलिविजन पर कहा कि 10 जुलाई को तीनों पत्रकारों ने सीरिया में प्रवेश किया था, जिसके बाद से उनके बारे में कोई खबर नहीं है। स्पेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह स्थिति से अवगत है और मामले की जांच कर रहे है। गौरतलब है कि यह वही जगह है, जहां से अतीत में अन्य पत्रकारों का अपहरण कर कर लिया गया था। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments