Breaking News

दादरी कांड: अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी हुआ विवादित ट्विट

मीडिया            Oct 03, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दादरी में पुलिस ने अज्ञात ट्वीटर अकाउंट पर मामला दर्ज किया है। दिलचस्प बात ये है कि मामला दर्ज होने के बाद भी उस ट्विटर अकाउंट पर विवादित ट्विट किया गया। इस मामले को लेकर इलाके में तनाव न फैले इसके लिए पुलिस ने ऐहतियातन कदम उठाया है। इस ट्वीटर अकाउंट पर भड़काऊ तस्वीर और संदेश डालने को लेकर केस दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा थाना जारचा के बिसाहड़ा गांव में हिंसक झड़प के बाद फेसबुक और ट्वीटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भड़काऊ फोटो और कमेंट्स हो रहे थे जिस को देखते हुए नोएडा साइबर सेल ने अज्ञात अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उस अकाउंट से फिर ट्विट किया गया और कहा गया कि मेरे ट्वीट से दादरी कांड नहीं हुआ है। मेरे मन में जो गुस्सा था वही मैंने लिखा दिया। मैंने किसी की हत्या नहीं की है और मैं जमानत करा लूंगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments