मल्हार मीडिया ब्यूरो
उत्तरप्रदेश के दादरी स्थित बिसाहड़ा गांव में रिपोर्टिंग के लिए गए मीडियाकर्मियों पर आज गांववालों ने हमला कर दिया। इस दौरान मीडिया की एक गाड़ी भी तोड़ दी गई। CNN-IBN और NDTV के पत्रकारों पर ग्रामीणों ने लोहे की रॉड से हमला किया। ग्रामीणों ने मीडिया टीम पर पत्थर भी फेंके। दरअसल मीडियाकर्मी कवरेज करने के लिये गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
इस हमले में NDTV के कैमरामैन को चोट आई है इसके साथ ही NDTV की गाड़ी और कैमरे में भी तोड़-फोड़ की गई। कई अन्य मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। दरअसल स्थानीय लोग गांव में मीडिया को जाने से रोक रहे हैं। उनका कहना है कि मीडिया की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। मीडियाकर्मी वहां अखलाक की हत्या की घटना का कवरेज़ करने पहुंचे थे।
ज्ञातव्य है कि सोमवार बीफ खाने की अफवाह के चलते भीड़ द्वारा अखलाक नामक व्यक्तिको मार दिया गया था जिसके बाद से गांव में मीडिया और राजनेताओं की आवाजाही बढ़ गई थी। इससे गांव वाले और मृतक के परिवार वाले परेशान हो गये हैं।
मृतक के परिवार के सदस्यों ने तो यहां तक कहा कि वे मानसिक तौर पर बहुत परेशान हो चुके हैं रोज—रोज की पूछताछ से। तभी से ही गांव में पुलिस काफी संख्या में तैनात है। बावजूद इसके, आज सुबह से ही कई बार मीडिया टीम के ऊपर ग्रामीणों द्वारा हमला किया जा चुका है। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने शुक्रवार को ही गांव का दौरा किया था। उन्होंने भी मीडिया पर मामले को सांप्रदायिक रंग देने की ।
Comments