Breaking News

दैनिक जागरण नोयडा के 18 एम्प्लाईज के टर्मिनेशन लैटर रख दिये गये गेट पर,बाउंसर तैनात!

मीडिया            Sep 04, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क मीडिया में अचानक ही एम्प्लाई को बिना वजह बताये टर्मीेनेट करना कोई नई बात नहीं। लेकिन दैनिक जागरण नोएडा में एक अनोखा ही तरीका निकाला गया। यह अपने आप में किसी भी एम्प्लाई के लिये अपमानजनक बात है। दैनिक जागरण नोयडा ने भी ऐसा ही कुछ कारनाम कर दिखाया। बिना किसी वजह 18 लोगों को टर्मिनेट कर उनका टर्मिनेशन लेटर गेट पर रख दिया गया। साथ ही प्रबंधन ने बाउंसर बुलाकर गेट पर तैनात करा दिया है। भारी पुलिस फोर्स भी गेट पर तैनात है ताकि मीडियाकर्मियों के अंदर घुसने के प्रयास को विफल किया जा सके। भड़ास4मीडिया की खबर के अनुसार दैनिक जागरण नोएडा की हालत बेहद खराब है। यहां मीडियाकर्मियों का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है और कानून, पुलिस, प्रशासन, श्रम विभाग, श्रम कानून जैसी चीजें धन्नासेठों के कदमों में नतमस्तक हैं। बिना किसी वजह 18 लोगों को टर्मिनेट कर उनका टर्मिनेशन लेटर गेट पर रख दिया गया। साथ ही प्रबंधन ने बाउंसर बुलाकर गेट पर तैनात करा दिया है। भारी पुलिस फोर्स भी गेट पर तैनात है ताकि मीडियाकर्मियों के अंदर घुसने के प्रयास को विफल किया जा सके। टर्मिनेट किए गए लोग कई विभागों के हैं। संपादकीय, पीटीएस से लेकर मशीन, प्रोडक्शन, मार्केटिंग आदि विभागों के लोग टर्मिनेट किए हुए लोगों में शामिल हैं। दरअसल पूरा मामला मार्केटिंग की दो लड़कियों को टर्मिनेट किए जाने से शुरू हुआ। बिना कारण बताए जब दो लड़कियों को टर्मिनेट कर दिया गया तो विभिन्न विभागों के करीब दो दर्जन लोग एकजुट होकर सीजीएम नीतेंद्र श्रीवास्तव के पास गए और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया पूरी किए टर्मिनेट किए जाने को अनुचित बताया। कर्मियों के दबाव में लड़कियों को आफिस में आने और काम करने की अनुमति तो दी गई लेकिन जैसे ही सब लोग अपने अपने काम पर लौटे, प्रबंधन ने इन दो दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा करा दिया। उधर, मार्केटिंग की लड़कियों ने साफ साफ बताया कि दरअसल उन्हें टर्मिनेट परफारमेंट से कारण नहीं किया गया है बल्कि वे बासेज की कई अनुचित मांगों को पूरा नहीं कर रहीं थी, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। लड़कियों ने भी छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा लिखाया। इससे परेशान प्रबंधन ने खुद को वजनदार और दमदार दिखाने की कोशिश करते हुए 18 मीडियाकर्मियों को टर्मिनेट कर दिया। फिलहाल नोएडा स्थित दैनिक जागरण के गेट पर भारी तनाव पसरा हुआ है।


इस खबर को शेयर करें


Comments