नईदुनिया की टीम लाई नई शैली का नया अखबार 'सुबह सवेरे'
मीडिया
Jul 22, 2015
भोपाल मल्हार मीडिया
अपनी तरह की नई शैली की पत्रकारिता वाले हिंदी अख़बार 'सुबह सवेरे' की भोपाल में री-लांच हो गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक संक्षिप्त समारोह में अखबार का विमोचन किया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। अखबार की वेबसाइट भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शुरू की! 2003 से भोपाल से प्रकाशित हो रहे इस अख़बार को जाने-माने पत्रकार उमेश त्रिवेदी निर्देशन में प्रकाशित किया जा रहा है। इस अखबार की खासियत है कि इसे नईदुनिया की टीम ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी की अगुआई में लांच किया गया है। हॉं भोपाल के मीडिया जगत को वरिष्ठ पत्रकारों के नाम के अनुसार लांचिंग की उम्मीद थी।
अख़बार का मास्टरहैड वर्टिकल रखा गया है। 'सुबह सवेरे' को 'ए डेली न्यूज़ मैगज़ीन' टैग लाइन के साथ प्रकाशित किया जा रहा है। भोपाल के बाद इसे इंदौर और कुछ जिलों से भी प्रकाशित करने की तैयारी है।
गिरीश उपाध्याय , अजय बोकिल , अरुण पटेल, पंकज शुक्ला, हेमंत पाल और भानू चौबे ये सभी अब 'सुबह सवेरे' की टीम में शामिल हैं। जिलों के ज्यादातर संवाददाता भी नईदुनिया टीम के ही हैं।
'सुबह सवेरे' में यमित रूप से सीताराम येचुरी, केएन गोविंदाचार्य, योगेन्द्र यादव, हर्ष मंदर, ज्यां द्रेज़ , अनुपम मिश्र , देविन्दर शर्मा , रिचर्ड महापात्र (संपादक-रिचर्ड महापात्र), अनु आनंद के अलावा कॉलमिस्ट राजकुमार केसवानी, एनके सिंह, महेश श्रीवास्तव, दिनेश जुगरान, प्रकाश पुरोहित, डाॅ. प्रभु जोशी, चिन्मय मिश्र, बादल सरोज, राकेश दीवान, सचिन जैन के नियमित कॉलम होंगे
Comments