Breaking News

नेता की आलोचना पर गुजराती टीवी चैनल को नोटिस

मीडिया            Sep 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क एक गुजराती टीवी न्यूज चैनल GSTV को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खबर है कि मंत्रालय इसका लाइसेंस भी निरस्त कर सकता है। दरअसल मंत्रालय का मानना है कि इस चैनल ने एक सम्मानित पद पर बैठे एक नेता के बारे में आपत्तिजनक कार्यक्रम दिखाया था। बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इस नोटिस में नेता का नाम नहीं बताया गया है। हालांकि नोटिस में कहा गया है कि इस नेता ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, लेकिन क्या गांधीवादी विचारधारा पर वे वाकई यकीन करते हैं या सम्मान पाने के लिए उनका नाम ले रहे हैं। चैनल ने नेता और महात्मा गांधी के लाइफस्टाइल की तुलना भी की, जिसमें कहा गया कि गांधीजी ने तो हमेशा सादा जीवन जीया, जबकि ये नेता नौ लाख का सूट पहनते हैं और महंगी कारों में घूमते हैं। ET के अनुसार नोटिस में कहा गया है, ‘चैनल को किसी नेता के व्यवहार पर सवाल उठाने का हक तो है, लेकिन जिस तरह उसने न्यूज आइटम में उनकी आलोचना की है, उससे लगता है कि उनकी प्रतिष्ठा पर दाग लगाने के लिए ऐसा जानबूझकर किया गया है।’ गौरतलब है कि चैनल ने इस कार्यक्रम का प्रसारण 30 जनवरी को किया था। इस प्रोग्राम का टाइटल था गांधी हत्या कोनी जवाबदारी (गांधी हत्या के लिए कौन है जवाबदेह)। यह प्रोग्राम महात्मा गांधी की 67वीं पुण्यतिथि पर तैयार किया गया था। चैनल ने अपने जवाब में प्रोग्राम कोड का उल्लंघन करने से इनकार किया और कहा कि नोटिस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments