Breaking News

नोयडा में महिला पत्रकार पर हमला

मीडिया            Dec 12, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को एक महिला पत्रकार पर उस समय एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जब वह ऑफिस से निकलकर अपने घर जा रही थी। ये महिला पत्रकार नोएडा सेक्टर-11 स्थित सहारा मीडिया के समय न्यूज नेटवर्क की कर्मी है और उसके साथ ये वारदात सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-12 में हुई। फिलहाल पीड़ित महिला पत्रकार की हालत गंभीर है और उसे सेक्टर-35 स्थित सुरभि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला पत्रकार का नाम रमणिका राठी (32) है और वह दिल्ली के बदरपुर स्थित सौरभ विहार में रहती हैं। रमणिका ने बताया कि वह शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर जाने के लिए निकलीं थी और स्टेडियम के पास स्थित बस स्टैंड की तरफ जा रही थीं। जब वह सेक्टर-12 स्थित सरस्वती बाल मंदिर के पास पहुंची कि तभी एक युवक ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। पीड़ित महिला पत्रकार ने हिम्मत दिखाते हुए युवक का हाथ पकड़ लिया, और शोर मचाने लगी। खुद को पकड़े जाने के डर से युवक ने चाकू से पहले उनके पेट के बांई तरफ वार किया, लेकिन फिर भी महिला पत्रकार ने उसे छोड़ा, जिसके बाद युवक ने उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गिर पड़ीं। पीछे से कुछ लोगों को आता देख युवक भाग निकला। इस बीच वहां बाइक पर पहुंचे अमन नाम के युवक ने बाइक पर बैठाकर सेक्टर-35 स्थित सुरभि अस्पताल में भर्ती कराया। अमन ने ही रमणिका के परिजनों को फोन से वारदात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी सेक्टर-24 पुलिस को दी गई। सुरभि अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक रमणिका के पेट व सिर में गहरे जख्म हैं जो किसी धारदार हथियार के वार से लगे हुए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अब उन्हें दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल भर्ती कराया गया। रमणिका ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हमलावर युवक काले रंग की अंधेरे की वजह से वह उसका चेहरा नहीं देख पाई। पूछताछ में रमणिका ने किसी पारिवारिक विवाद या रंजिश से इनकार किया है। रमणिका का बैग व अन्य सामान सुरक्षित मिला है। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments