Breaking News

न्यूज चैनलों की नंबर वन की लडाई पहुंची ASCI

मीडिया            Aug 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क समाचार चैनलों में खुद को नंबर वन का दावा करने की होड़ लगी हुई है और अब यह लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। सूत्रों के अनुसार, इकनॉमिक्‍स टाइम्‍स नाउ ने एडवर्टाइजमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से सीएनबीसी-टीवी 18 के 11 जून के उस विज्ञापन को लेकर शिकायत की है, जिसमें उसने खुद को भारत का नंबर वन बिजनेस चैनल बताया था। ET Now का कहना है कि इस तरह CNBC-TV18 ने दिग्‍भ्रमित करने का काम किया था। शिकायत में ASCI से मांग की गई है कि वह इस मामले की जांच करे और खुद को नंबर वन घोषित करने के लिए प्रस्‍तुत किए गए CNBC TV18 के डाटा की पड़ताल करे। सूत्रों का यह भी कहना है कि अपने दावे में CNBC TV18 ने पूरे देश की दर्शक संख्‍या (All India viewership) तो शेयर की लेकिन इस संख्‍या में महिलाओं को बाहर रखा गया, इससे उसके दावे पर प्रश्‍नचिह्न लग गया है। इसके अलावा CNBC-TV18 ने अंग्रेजी भाषा को छोड़कर अन्‍य प्रादेशिक भाषाओं के बिजनेस न्‍यूज चैनल को भी नजरअंदाज किया था। प्रारंभिक जांच के दौरान ASCI ने पाया कि CNBC TV18 का दावा अस्‍पष्‍ट और निराधार है और उसने ET Now की शिकायत को सही ठहराया है। आप सीएनबीसी टीवी 18 का इस विवादित विज्ञापन के स्क्रीन शॉट्स नीचे देख सकते हैं… cnbc-18 cnbc-18-02 cnbc-18-03 सूत्रों का यह भी कहना है कि ASCI ने एडवर्टाइजर को इस विज्ञापन को सही रूप से प्रसारित करने और पुराने विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रतिद्वंद्वी चैनलों के बीच नंबर वन की लड़ाई हो रही है। पहले भी लगभग सभी चैनल खुद को नंबर वन घोषित करते रहे हैं। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments