Breaking News

न्यूज चैनल के कैमरामैन और रिर्पोटर पर बाबा ने छोड़े कुत्ते,फेंके पत्थर

मीडिया            Feb 02, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तरप्रदेश के मीरजापुर के विंध्याचल क्षेत्र में एक न्यूज चैनल के कैमरामैन और रिर्पोटर पर एक बाबा ने पत्थर फेंक मारे। ये दोनों तुलसी तलैया स्थित अघोरी तांत्रिक गुरु पगला बाबा आश्रम में न्यूज कवरेज के लिए गए थे। इसी दौरान टीवी चैनल के पत्रकार व कैमरामैन पर बाबा ने लाठी से हमला कर दिया। बाबा यहीं नहीं रूके उन्होंने पत्रकार के पीछे पालतू कुत्ते भी छोड़ दिए। पत्रकार व कैमरामैन ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पगला बाबा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेहतरी के लिए अनुष्ठान करते हैं। बाबा के साथ उनकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिया न्यूज के पत्रकार आकाश दुबे अपने एक साथी के साथ बाबा के आश्रम पहुंचे और लालू प्रसाद यादव के बारे में बाबा से सवाल किया जिस पर बाबा भड़क गए। गाली-गलौज के साथ उन्होंने पत्रकार को लाठी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। उन्होंने अपने पालतू कुत्तों को भी पत्रकार व कैमरामैन पर छोड़ दिया। दोनों ने वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी। अन्य मीडियाकर्मियों को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली वे बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। आक्रोशित पत्रकारों ने बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली है। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments