Breaking News

पत्रकारों की मांगों को लेकर मध्यप्रदेश मीडिया संघ देगा धरना

मीडिया            Dec 06, 2015


मल्हार मीडिया पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के बैनर तले मीडियाकर्मियों का विशाल धरना कल 7 दिसंबर को नीलम पार्क लिली टाकीज के सामने भोपाल में आयोजित किया जायेगा। मप्र मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने मांगों के बारे में बताते हुये कहा कि हमारी मांगों में मुख्य रूप से सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बने, मप्र में समाचार प्रकाशन के कारण लगे मुकदमें शासन द्वारा वापस लिए जाएं, प्रदेश के गृह विभाग का आदेश (2010) जिसमें पत्रकारों पर प्रकरण दर्ज करने से पूर्व डीआईजी, एसपी रेंज के अधिकारी द्वारा जांच का पालन किया जाए। 100 प्रतिशत पत्रकारिता करने वाले लघु पत्र-पत्रिकाओं को जनसंपर्क संचालनालय 25000 हजार रूपए का विज्ञापन हर महीने दें। जनसंपर्क संचालनालय एवं मप्र माध्यम प्रतिदिन जारी होने वाले आरओ को सार्वजनिक किया जाए, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पत्रकार पंचायत भी आयोजित करने जैसी मांगें शामिल हैं। श्री शुक्ला ने पत्रकारों के हित में आयोजित होने वाले इस धरने में पत्रकारों से भोपाल बड़ी संख्या में पहुंचने का आव्हान किया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments