Breaking News

पत्रकारों की सेल्फी होड़ पर विनोद कापड़ी ने जताई नाराजगी

मीडिया            Nov 29, 2015


मल्हार मीडिया वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ पर अपने फेसबुक वॉल पर उस पर अपनी फेसबुक पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विनोद ने लिखा कि मोदी से सवाल पूछने के बजाय सेल्फी खिंचवाने और उसे फेसबुक पर लगाने वाले पत्रकारों को मैं फ्रेंडलिस्ट से बाहर कर रहा हूँ। किसी न्यूज़ संस्थान में होता तो Explanation ज़रूर माँगता। ये सभी लोग एक पत्रकार की गरिमा के साथ न्याय नहीं कर रहे। और ये बात सिर्फ पीएम की नहीं है, पत्रकार रहते हुए किसी भी राजनेता के साथ आपकी तस्वीर आपको ही कमजोर करती है। सेल्फी वाला सवाल या आपत्ति सिर्फ मोदी को लेकर तो है ही नहीं। सवाल पत्रकारों के आचरण का है। आपत्ति उस आचरण पर है और ये बात दीपिका पादुकोण से लेकर रणबीर कपूर तक के साथ फ़ोटो खिंचवाने वालों पर भी लागू होती है। तभी किसी फिल्म पत्रकार की इज़्ज़त नहीं रही। अभी कुछ दिन पहले एक रिपोर्टर दीपिका रणबीर का इंटरव्यू कर रहा था तो बीच इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि “दीपिका को ताड़ ले ठीक से,इतने क़रीब से फिर नहीं देख पाएगा।” हम सेल्फी खिंचवाएंगे तो यही सब सुनने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने मानव यादव की वो पोस्ट भी शेयर की है जिसमें मानव लिखते हैं कि महीनों से तुम (हां, तुम) असहिष्णुता-असहिष्णुता चिल्ला रहे हो और जब सवाल ‘खींचने’ की बारी आई तो सेल्फी ‘पूछने’ लग गए…. इसका मतलब देश में सब ठीक है…. अपना ही सिक्का खोटा है


इस खबर को शेयर करें


Comments