Breaking News

पत्रकारों के पीएम से दीवाली मिलन समारोह में लगी सेल्फी की होड़

मीडिया            Nov 28, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 'दीपावली मिलन समारोह' में शिरकत के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया और एक छोटा संबोधन भी दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि त्योहारों से समाज को गति मिलती है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत के त्योहारों का यदि जिक्र किया जाए तो अनगिनत बेहतर स्टोरी मीडिया को मिल सकती हैं। वहीं इनके जरिए भारत की विविधताओं की जानकारी पूरे विश्व को हो सकती है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से मुलाक़ात की। इस कार्यक्रम में मोदी मंत्रिमंडल के कई मंत्री समेत बीजेपी के कई नेता मौज़ूद थे। कार्यक्रम में देश के कई बड़े पत्रकार पहुंचे। इस दौरान पीएम ने पत्रकारों से बातचीत की और कुछ ने पीएम के साथ सेल्‍फी भी ली। मंत्रियों और प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खींचने के लिये पत्रकारों में होड़ सी लग गई। इससे पहले पीएम के विदेश दौरों की वजह से ये कार्यक्रम पहले टल गया था। ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से मुलाक़ात की। दरअसल, पीएम ने पिछले साल पीएम बनने के बाद पत्रकारों से मिले थे। उस मुलाक़ात में न सिर्फ भारतीय मीडिया शामिल थी बल्कि विदेशी पत्रकार भी शामिल थे। पछली मुलाक़ात में कई पत्रकारों ने पीएम मोदी से ना सिर्फ सवाल-जवाब किए, बल्कि उनके साथ सेल्फ़ी भी ली थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments