Breaking News

पत्रकारों पर हमलों को लेकर जागी यूपी सरकार, जारी किये निर्देश

मीडिया            Aug 21, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्‍तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में लखनऊ में एक पार्षद और उसके गुर्गे द्वारा दैनिक हिन्दुस्तान के कर्मचारियों पर हुए हमले के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई है। सरकार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्‍य सचिव आलोक रंजन ने प्रमुख सचिव (गृह) देवाशीष पांडा को निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि पत्रकारों के खिलाफ हुए हमलों अथवा उनके उत्‍पीड़न की रिपोर्ट को तत्‍काल उचित धाराओं में दर्ज किया जाए और इन मामलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों की निगरानी पुलिस कप्‍तान स्‍वयं करें। इन निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यदि किसी मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मुख्‍य सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पत्रकारों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बेहतर संबंध स्‍थापित करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्‍व में जिला स्‍तर पर गठित कमेटी की बैठक नियमित अंतराल पर जरूर होनी चाहिए। मुख्‍य सचिव का पत्र मिलने के बाद देवाशीष पांडा ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्‍तानों को इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments