Breaking News

पत्रकारों पर हिंसक भीड का हमला,हुई पत्थरबाजी

मीडिया            Aug 07, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो कामशेत में एक मनसे कार्यकर्ता की हत्या की रिपोर्टिंग करने गये प्रिन्ट तथा इलेक्टॉनिक मीडिया के रिपोर्टर्स की जमकर पिटाई की गई। हमले में चार पत्रकार घायल हो गये। पत्रकार संगठनों ने घटना पर रोष जताते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। बंटी वालुंज नाम के मनसे कार्यकर्ता का कल मर्डर हुआ था. हत्या के बाद मनसे और मृतक के परिजनों का कहना था कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते, वे डेड बॉडी कब्जे में नहीं लेने देंगे। इससे माहौल काफी गरमा गया। पत्थरबाजी शुरू हो गयी। जिससे कुछ दुकानों और गाड़ियों के शीशे टूट गये। इस वारदात का फोटो ले रहे पत्रकारों पर भीड़ ने हमला बोल दिया। पत्रकारों की जमकर पिटाई की गई। चार पत्रकार घायल हो गये। इस घटना की पुणे जिला पत्रकार संघ ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। रत्नागिरी में भी जी-24 के पत्रकार प्रणव पालेकर को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके विरोध में रत्नागिरी में पत्रकारों ने जिलाधिकारी से भेट कर उन्हे ज्ञापन दिया। दोनों वारदातों की पत्रकार हमला विरोधी कृती समिति ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।


इस खबर को शेयर करें


Comments