Breaking News

पत्रकार आरती वैष्णव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

मीडिया            Jun 25, 2015


मल्हार मीडिया छत्तीसगढ के रायगढ जिले के खरसिया की पत्रकार आरती वैष्णव की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 जून तक टल गई है। आरती वैष्णव के वकील श्री जाटवर ने जानकारी देते हुये बताया कि चूंकि केश डायरी बिलासपुर हाईकोर्ट में है,इसलिये सुनवाई की तारीख सोमवार 29 जून तय की गई है। ज्ञातव्य है कि पत्रकार आरती वैष्णव ने खरसिया सीएमओ कृष्णा खटीक के भ्रष्टाचार को उजागर किया था जिसकी वजह से सीएमओ ने आरती पर हमला करवाया था। पिछले दिनों आरती सीएमओ पर एफआईआर की मांग को लेकर अनशन पर थीं इसी दौरान उन्हें पति भूपेंद्र वैष्णव के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और उनका मकान बिना किसी पूर्व सूचना के तोड दिया गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments