Breaking News

पत्रकार आरिफ अजीज के कृतित्व का हुआ सम्मान

मीडिया            Aug 29, 2015


भोपाल मल्हार मीडिया उर्दू साहित्य और पत्रकारिता में 4 दशक तक लगातार सेवा देने वाले आरिफ अजीज के कृतित्व को गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने सम्मानित किया। उनके साहित्यिक सफर और पत्रकारिता के क्षेत्र में समय-समय पर प्रकाशित विभिन्न आलेखों के संकलन 'आरिफ अजीज एक तजज़िया' पुस्तक का श्री गौर ने विमोचन किया। हिन्दी भवन के सभागार में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, सांसद आलोक संजर, पीर सईद मुजददी, उर्दू, हिन्दी साहित्य के अनेक विदवान मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री श्री गौर ने आरिफ अजीज के सादा जीवन, समाज की चिंता और कालम के माध्यम से सेवा करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री अजीज सादगी पसंद, उर्दू पत्रकारिता के लिये समर्पित पत्रकार हैं। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों द्वारा अजीज के कृत्तिव और व्यक्तित्व को सराहा गया। उन पर लिखी गई किताब में शामिल की गई विषय-वस्तु की भी जानकारी दी गई।


इस खबर को शेयर करें


Comments