Breaking News

पत्रकार को न्याय दिलाने स्थानीय संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

मीडिया            Jul 24, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो मध्यप्रदेश के रीवा में पत्रकार अरविंद शर्मा पर भाजपा नेता द्वारा किये गये हमले की स्थानीय पत्रकारों एवं संगठनों ने निंदा की है एवं रोष व्यक्त किया है। अरविंद शर्मा के केस में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने एवं उचित इलाज कराने हेतु स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्यापाल को सम्बोधित ज्ञापन आईजी डीएसपी हेडक्वाटर को सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि तिवारी, पंकज श्रीवास्तव ,पंकज पाठक,रमेश तिवारी , सचिन शर्मा , आशुतोष तिवारी , मनोज सोनी सौदामनी गुप्ता ,मनोज तिवारी ,कुशाग्र पाण्डे , संजय तिवारी , पुष्पेंद्र गुप्ता , शशिकान्त मिश्रा, प्रणय सक्सेना , रामलखन तिवारी , रमाशंकर मिश्र, दिनेश दाहिया , शादाब सिद्दीकी, पंकज सिंह जोन प्रभारी , पूर्णानंद सांसद प्रत्यासी, विनोद शुक्ला पां.आशुतोष तिवारी ,विनोद शर्मा आदि शामिल थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments