Breaking News

पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकाला

मीडिया            Aug 20, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष ईवीकेएस एलनगोवन के समर्थकों ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार पर उस समय हमला बोल दिया, जब उसने एलनगोवन से विवादास्पद सवाल पूछ दिया। जानकारी के मुताबिक, एनलगोवन जब कांग्रेस मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तभी एक निजी तमिल चैनल के पत्रकार ने उनसे कुछ विवादास्पद सवाल पूछ दिया, जिससे नाराज होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थकों ने कथित रूप से पत्रकार पर हमला कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद पूरे मीडिया हॉल में हलचल मच गई, जिसके बाद उस पत्रकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल पत्रकार ने सवाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से किया था कि क्या वे उस तरह की टिप्पणी अपनी परिवार की महिलाओं पर कर सकेंगे, जैसा कि उन्होंने पीएम मोदी और जयललिता की मुलाकात को लेकर की थी, इस पर क्या कांग्रेसी नेता कोई जवाब नहीं देंगे। एनलगोवन पहले ही मोदी और जयललिता पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में है और उनको उनके पद से हटाने का मांगी की जा रही है। दरअसल उन्होंने अपनी टिप्पणी में 7 अगस्त को हुई पीएम मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मुलाकात को लेकर कहा था कि इनकी मुलाकात राजनीतिक मुद्दे पर नहीं हुई है बल्कि उनके अपने निजी संबंधों को लेकर हुई है। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments