मंत्री पर आरोप है कि उनके ही इशारे पर ही पत्रकार की हत्या की गयी थी। ज्ञातव्य है कि पत्रकार जगेन्द्र की हत्या मामले की सीबीसीआईडी से जाँच कराने, उनके परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने, जगेंद्र सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की गई स्थानीय पत्रकारों द्वारा की गई है । श्री जगेंद्र के पिता श्री पिता सुमेर सिंह मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
जांबाज पत्रकार जुगेन्द्र सिंह को पहली जून को वहां के पुलिस कमिर्यो ने घर में घुसकर पत्रकार को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। उपचार के दौरान सोमवार को उन्होने अंतिम सांस ली। उनकी मौत ने पुलिस प्रशससन को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके बुजुर्ग पिता सुमेर सिंह ने मंत्री राममूर्ति वर्मा और षडयंत्रकारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल न भेजने पर सपरिवार डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि मंत्री और पुलिस ने मिलकर उनके बेटे को मार डाला है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की है।
input bhadas4media
Comments