Breaking News

पत्रकार जगेंद्र हत्या मामले में राममूर्ती पर मामला दर्ज,पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

मीडिया            Jun 09, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो उत्तरप्रदेश के मंत्री राममूर्ती के खिलाफ आवाज उठाने वाल पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के मामले में मंगलवार को राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा समेत कोतवाल श्रीप्रकाश राय व अन्य लोगों के खिलाफ थाना पुवांया में धारा 302, 504, 506,120 बी के तहत मामला दर्ज। killer of jugendr singh मंत्री पर आरोप है कि उनके ही इशारे पर ही पत्रकार की हत्या की गयी थी। ज्ञातव्य है कि पत्रकार जगेन्द्र की हत्या मामले की सीबीसीआईडी से जाँच कराने, उनके परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने, जगेंद्र सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की गई स्थानीय पत्रकारों द्वारा की गई है । श्री जगेंद्र के पिता श्री पिता सुमेर सिंह मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। जांबाज पत्रकार जुगेन्द्र सिंह को पहली जून को वहां के पुलिस कमिर्यो ने घर में घुसकर पत्रकार को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। उपचार के दौरान सोमवार को उन्होने अंतिम सांस ली। उनकी मौत ने पुलिस प्रशससन को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके बुजुर्ग पिता सुमेर सिंह ने मंत्री राममूर्ति वर्मा और षडयंत्रकारी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल न भेजने पर सपरिवार डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि मंत्री और पुलिस ने मिलकर उनके बेटे को मार डाला है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की है। input bhadas4media


इस खबर को शेयर करें


Comments