Breaking News

पत्रकार पर आरोप:सूचना सलाहकार के समान नाम का उठाया फायदा

मीडिया            Jul 23, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना सलाहकार ए.एम.खान ने बीते दिनों पुलिस महानिदेशक को एक लिखित शिकायत की है, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार के कार्यों की जांच कराने और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पत्रकार का भी नाम ए.एम.खान है और नाम में समानता होने के चलते वह इसका फायदा उठा रहा है। सूचना सलाहकार ने अपनी शिकायत में कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज इलाके से प्रकाशित होने वाले एक हिंदी साप्ताहिक पत्र ‘भविष्य साथी’ के ब्यूरो चीफ मुईज अहमद खान आजकल ए.एम.खान बनकर यह प्रचार कर रहे हैं कि वही सूचना सलाहकार है। लगातार शिकायतों से आजिज होकर सूचना सलाहकार ए.एम. खान ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया कि उक्त पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए ताकि लोगों को गुमराह होने से रोका जा सके। ‘भविष्य साथी’ नाम का हिंदी समाचार पत्र का प्रकाशन फिलहाल बंद पड़ा हुआ है। सूचना सलाहकार ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में यह भी कहा कि चूंकि वे एक संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं और इस पद की एक गरिमा भी है, जिसके चलते इस मामले में तुरंत कार्यवाही की जाना जरूरी है। input s4m


इस खबर को शेयर करें


Comments