Breaking News

पत्रकार पर जेल में हमले के मामले में जेलर निलंबित

मीडिया            Dec 23, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो पंजाब की जेल में एक पत्रकार पर आतंकी द्वारा किए गए हमले की घटना के बाद राज्‍य सरकार ने जेलर को निलंबित कर दिया है। जेलर पर आरोप है कि उन्‍होंने पत्रकार व कैदी की अवैध रूप से मुलाकात को अनुमति दी थी। गौरतलब है कि वरिष्‍ठ पत्रकार कंवर संधू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में पटियाला जेल में सजा काट रहे आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा से शनिवार को मिलने आए थे। यहां राजोआणा ने कंवर संधू पर हमला कर दिया था। राजोआणा से उनकी मीटिंग उसकी बहन कमलदीप कौर ने तय कराई थी। इस दौरान पंजाब पुलिस के पूर्व जवान गुरमीत सिंह पिंकी और कमलदीप के पति उनके साथ थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments