मल्हार मीडिया ब्यूरो
पंजाब की जेल में एक पत्रकार पर आतंकी द्वारा किए गए हमले की घटना के बाद राज्य सरकार ने जेलर को निलंबित कर दिया है। जेलर पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार व कैदी की अवैध रूप से मुलाकात को अनुमति दी थी।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार कंवर संधू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में पटियाला जेल में सजा काट रहे आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा से शनिवार को मिलने आए थे। यहां राजोआणा ने कंवर संधू पर हमला कर दिया था। राजोआणा से उनकी मीटिंग उसकी बहन कमलदीप कौर ने तय कराई थी। इस दौरान पंजाब पुलिस के पूर्व जवान गुरमीत सिंह पिंकी और कमलदीप के पति उनके साथ थे।
Comments