Breaking News

पत्रकार बनाने के नाम पर ठगे दस हजार,खुलासा करने वाले को धमकाया पुलिस ने

मीडिया            Sep 09, 2015


तामेश्वर सिन्ह पखांजूर में बेरोजगार युवाओं को पत्रकार बनाने का सपना दिखा कर एक सत्ता समर्थित कथित CG 24 यूट्यूब चैनल द्वारा नोजवान युवकों से पत्रकार बनाने के नाम पर पखांजूर क्षेत्र के दो युवकों से आईकार्ड देकर 10 -10 हजार रूपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है । जब पूरे मामले की पोल क्षेत्र के निष्पक्ष पत्रकार राजेश हालदार ने सोशल मीडिया में पोल खोली तो तिलमिलाहट और सत्ता का डर दिखा कर फर्जी शिकायत पखांजूर थाने में की है । जबकि क्षेत्र के युवको द्वारा ठगी की शिकायत उक्त यूट्यूब चैनल cg24 के खिलाफ करने पर भी कार्यवाही अब तक नदारद है । विशेष सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार पखांजूर थानेदार ध्रुव कुमार मारकंडे द्वारा ठगी कर रहे चैनल की पोल खोल रहे राजेश हालदार को थाने बुला कर उनकी पोल न खोलने की नसीहत और उसी में भलाई समझने को कहा गया है उन्हें सत्ता पक्ष का डर दिखाया गया । जबकि पत्रकार बनाने के नाम पर आई कार्ड बाँट ठगी कर रहे cg24 यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्यवाही करने में पखांजूर थानेदार का मुड़ नही है । सूत्रों के अनुसार थानेदार सत्ता के पावर के चलते किसी लफ़ड़े में पड़ना नहीं चाहते। खबर है कि थानेदार ध्रुव कुमार मारकंडे इस पूरे मामले को दो पत्रकारों का झगड़ा के रूप में देख रहे हैं । सच और झूठ को नही । खबर है कि इस मामले में सत्ता पक्ष का हाथ होने के चलते पखांजूर थानेदार का ठगी करने वाले चैनल के खिलाफ कार्यवाही करने में हाथ काप रहे है । वही सूत्रो का कहना है की चैनल की कांकेर ब्यूरो जो कापसी में बैठे है जिन युवको जो ठगी का शिकार हुए थे उनके घर जा कर आई कार्ड फाड़ दिया गया है । कुछ दिन पहले Khulasa Post मैगजीन ने अपने ताजा अंक में छापा है कि कई फर्जी न्यूज़ एजेंसी,फर्जी अखबार,फर्जी चैनल को सरकार भारी भरकम सरकारी ख़जाने से पैसा बाँट रही है । और प्रोत्सहित करती है । पखांजूर जैसे बीहड़ क्षेत्र में इस तरह के ठगी को अंजाम देने के पीछे सरकार इन चैनलो को प्रोत्साहित करना ही है और सत्ता प्रोत्साहन की वजह से ये पत्रकार बनाने के नाम पर ठगी करने वालो के ऊपर पखांजूर थानेदार कार्यवाही से कतरा रहे है । वो बिल्कुल कार्यवाही करने के मुड में नहीं है । विशेष सूत्रो की माने तो पखांजूर थानेदार के अनुसार सारे पत्रकार लूट-खसौट करते है ,कई आई कार्ड ले कर करते है तो कई बिना आई कार्ड के वो पुरे मामले को दो पत्रकार की लड़ाई समझ कार्यवाही के मुड़ में नहीं है और ठगी करने वाले चैनल को बचा रहे है ।


इस खबर को शेयर करें


Comments