Breaking News

पश्चिम बंगाल मेें पत्रकार पर हमला,हालत नाजुक

मीडिया            Jul 15, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क एक बार फिर पत्रकार पर हमले की खबर आ रही है। इस बार ये खबर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से है, जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह चैनल के दफ्तर से अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रकार स्वपन नियोगी मीडिया ग्रुप एबीपी आनंदा के जिला प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हैं। पत्रकार नियोगी रात में खबर संग्रह कर लौट रहे थे कि तभी तालडांगरा थाने के समीप तृणमूल कर्मियों ने उन पर रॉड और अन्य खतरनाक हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने रॉड से प्रहार कर उनका बाया हाथ तोड़ दिया और पैर व अन्य भागों में नुकीलेदार अस्त्र से प्रहार किया। स्थानीय निवासियों ने घायलावस्था में उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती किया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया। पीड़ित पत्रकार स्वपन नियोगी ने तृणमूल नेता सोमेन माझी, गोविंद माझी, शुभदीप हाजरा समेत चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिले के पुलिस अधीक्षक(अतिरिक्त प्रभार) अनूप जयसवाल ने कहा कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments