Breaking News

पहली बार जारी हुये टेलिवेब ऑडियंस आंकड़े, एनडीटीवी टॉप पर

मीडिया            Oct 16, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क टैम ने पहली बार टेलिवेब ऑडियंस मेजरमेंट सिस्टम के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इंग्लिश न्यूज जॉनर के लिए टीवी के साथ-साथ इंटरटनेट के मामले में भी मुंबई और दिल्ली सबसे बड़ी मार्केट है। एनडीटीवी की पहुंच टीवी और इंटरनेट दोनों ही माध्यमों में सबसे अधिक है। इंटरनेट और टीवी दोनों ही माध्यमों में एनडीटीवी की पहुंच दिल्ली में सबसे अधिक 1,034 (000s) रही, जबकि मुंबई में इसकी पहुंच 724 (000s) रही। दिल्ली में टीवी पर चैनल की पहुंच 267 (000s) थी, जबकि मुंबई में 170 (000s)। चैनल की पहुंच यदि इंटरनेट पर देखें तो, दिल्ली में ये सबसे ज्यादा 804 (000s) थी, जबकि मुंबई में यह (574s) थी। वहीं इस मामले में इंडिया टुडे दूसरे नंबर पर है। दोनों ही माध्यमों में चैनल की पहुंच दिल्ली में 744 (000s) रही, तो वहीं मुंबई में ये 608 (000s) रही। दिल्ली में टीवी पर चैनल की पहुंच 489 (000s) और इंटरनेट पर इसकी 279 (000s) रही, जबकि मुंबई में टीवी पर पहुंच 435 (000s) और इंटरनेट पर 192 (000s) रही। वहीं इस श्रेणी में टाइम्स नाउ तीसरे नंबर पर रहा। दोनों ही माध्यमों में चैनल की पहुंच दिल्ली में 464 (000s) और मुंबई में 368 (000s) रही है। दिल्ली मार्केट में टीवी पर चैनल की पहुंच काफी अधिक 452 (000s) रही और इंटरनेट पर चैनल की पहुंच 15 (000s) थी। वहीं चैनल की कुछ ऐसी ही रेटिंग मुंबई में भी देखने को मिली, जहां टीवी पर चैनल की पहुंच तो ज्यादा है, जो कि 310 (000s) रही, लेकिन इंटरनेट पर इसकी पहुंच कम रही, जो कि 65 (000s) रही, हालांकि यहां इसकी पहुंच दिल्ली मार्केट से ज्यादा है। वहीं अगला नंबर सीएनएन-आईबीएन चैनल का है, जहां दोनों ही माध्यमों में चैनल की पहुंच दिल्ली में 370 (000s) और मुंबई में 190 (000s) रही। यहां भी चैनल की पहुंच टीवी माध्यम पर अधिक रही। दिल्ली में जहां चैनल का दबदबा टीवी माध्यम पर अधिक रहा, तो वहीं मुंबई में इंटरनेट माध्यम हावी रहा। दिल्ली में टीवी माध्यम पर चैनल की पहुंच 361 (000s) और इंटरनेट पर 11 (000s) रही। मुंबई में टीवी पर चैनल की पहुंच 133 (000s) और इंटरनेट पर 61 (000s) रही। इस श्रेणी में न्यूज X का नंबर सबसे अंत में आया। दिल्ली में दोनों ही माध्यमों चैनल की पहुंच 271 (000s) रही, तो वहीं मुंबई में 181 (000s) थी। यानी देखा जाए तो दिल्ली मार्केट मुंबई मार्केट पर हावी रही। दिल्ली मार्केट में टीवी पर चैनल की पहुंच 249 (000s) थी, जबकि मुंबई में ये 145 (000s) रही। हालांकि इंटरनेट के मामले में मुंबई ने बाजी मारी, यहां उसकी पहुंच 42 (000s) रही, जबकि दिल्ली में 24 (000s) रही।


इस खबर को शेयर करें


Comments