मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में शनिवार को 15वीं पीएसएएमपी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का रंगारंग शुभारंभ हुआ।
यह प्रतियोगिता 22 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर के पैरा एथलीट्स भाग ले रहे हैं।
मध्यप्रदेश पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और विद्यालय के बच्चों के आकर्षक मार्च-पास्ट से हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश पैरास्पोर्ट्स के पैट्रन देवेंद्र सिंह तोमर और चेयरपर्सन डॉ. वीके डबास मंचासीन रहे, वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्वागत भाषण एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. विवेक सिंह परिहार ने दिया।
उद्घाटन समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति ने समां बांध दिया। इसके बाद आयोजित 100 मीटर ब्लाइंड दौड़ ने एथलीट्स और दर्शकों दोनों को रोमांचित कर दिया। समारोह का समापन डॉ. अनिल अग्रहरि के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं में भोपाल की बेटियों ने खासा दम दिखाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। महिलाओं की 100 मीटर (टी-12) दौड़ में भोपाल की प्रकृति गुप्ता ने 21.62 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं महिलाओं की 100 मीटर (टी-13) दौड़ में भोपाल की ऐलिस ने 25.83 सेकंड में जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भोपाल के इन दोनों खिलाड़ियों की जीत ने आयोजन स्थल पर मौजूद दर्शकों और खेल प्रेमियों में उत्साह भर दिया।
इसी तरह अन्य जिलों के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। पुरुषों की 100 मीटर (टी-11) रेस में बालाघाट के राजा चंद्रवंशी ने 19.48 सेकंड में स्वर्ण पर कब्जा जमाया। दतिया के पवन अग्रवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया। पुरुषों की 100 मीटर (टी-12) में जबलपुर के राजाराम कुरमी ने 16.73 सेकंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड जीता।
नर्मदापुरम के निखिल राजपूत इस रेस में शामिल नहीं हो पाए। पुरुषों की 100 मीटर (टी-13) रेस में सागर के सुशील कुमार पांडे ने 15.66 सेकंड का शानदार समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग में मुरैना की कोमल त्यागी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 100 मीटर (टी-11) को 16.37 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पर कब्जा किया।
Comments