Breaking News

पाकिस्तनी शो में भारतीय जजों को शामिल करने पर हंगामा

मीडिया            Nov 07, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क एक पाकिस्तानी टीवी टैलंट हंट शो में भारतीय जजों को शामिल करने को लेकर में सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। जियो टीवी के सिंगिंग शो ‘एशिया सिंगिंग सुपरस्टार’ में बॉलिवुड संगीतकार शंकर महादेवन और गायिका श्वेता पंडित को जज बनाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बीच लोगों ने चैनल को गद्दार करार दिया है। वहां सोशल मीडिया पर #GeoBetraysYetAgain यानी ‘जियो ने फिर की गद्दारी’ ट्रेंड कर रहा है। वहीं कई लोग जियो टीवी से अपील कर रहे हैं कि वो अपने शो ‘एशिया सिंगिंग सुपरस्टार’ को रद्द कर दे। दरअसल इस विरोध के पीछे की वजह भारत में शिवसेना द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के कार्यक्रमों को रद्द करना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले महीने पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को विरोध पदर्शन के चलते मुंबई में अपना एक कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। उससे पहले मुंबई में ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब के विमोचन कार्यक्रम के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह काला कर दिया गया था। साभार समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments