Breaking News

पाक और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाई भारत की हार

मीडिया            Mar 27, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने की खबर भारत में तो सुर्खियों में रही ही, लेकिन यह सबसे ज्यादा चर्चा में रही पाकिस्तानी सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर वहीं ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने सामान्य तरह से ही प्रकाशित तो किया लेकिन उतना उत्साह और खुशी जाहिर नहीं की जितनी पाकिस्तानी मीडिया ने. विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर #ByeByeIndia हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग तो भारत की खिंचाई कर रहे हैं लोग कुछ सकारात्मक कमेंट भी कर रहे हैं. ज़्यादातर पाकिस्तानी यूज़र्स ने कमेंट और तस्वीरों के माध्यम से भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने पर चुटकियाँ ली हैं.अली इक़बाल(‏@pticantbstopped) ने ट्वीट किया है, "खेल ख़त्म हुआ बच्चों! बस्ता बांधो!" एक पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र अरूबा क़ुरैशी(@arooba_qureshi) ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़े कई ट्वीट किए हैं. मैच के दौरान अरूबा ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, "इतनी दुआएँ तो शायद पाक के जीतने के लिए नहीं माँगी गई होंगी जितनी इंडिया के हारने के लिए माँगी." भारत के हारने के बाद अरूबा ने ट्वीट किया, "हम इस ख़ुशी का वर्णन नहीं कर सकते."फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बढ़िया खेल के लिए बधाई दी. और उसके बाद ट्वीट किया, "अब आएगी ना सुकून की नींद." एक भारतीय टीवी चैनल ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए लैटिन सिंगर शकीरा के गाने 'वाका वाका' से मिलता जुलता गाना 'मौका मौका' बनाया था. इस गाने पर भी कई पाकिस्तानियों ने कटाक्ष किया. सना(@SanaBat00l) नामक यूज़र ने लिखा है, "बड़ा चैंपियन बना फिरता है. जो मौक़ा गँवाता है."वाज बेग़(@W_baigg) ने लिखा है, "विश्व कप शुरू होने से पहले भारत मौका-मौका गा रहा था, विश्व कप के बाद पाकिस्तान पोका-पोका गा रहा है." मोहम्मद सुलेमान (‏@MSuleman07) ने भारतीय कप्तान के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है, "आप भारत से चाहे जितनी नफ़रत करें लेकिन दिल की गहराइयों में हम सब इस महान व्यक्ति के लिए दुखी महसूस कर रहेे हैं." पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल भी भारत की हार का लुत्फ़ उठाते हुए से लग रहे हैं.जियो न्यूज़ पर भारत की हार पर चल रहे पैनल डिस्कशन के दौरान समाचार वाचक ने भारत के लिए कहा, "कौआ चला हंस की चाल और अपनी चाल भी भूल गया." इसके अलावा जियो न्यूज़ ने भारत की हार पर एक पैरोडी भी बनाई. इसमें हार के बाद रोते हुए भारतीय प्रशंसकों और मायूस भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे दिखाए गए.विराट कोहली के आउट होने के बाद हैरान, अवाक अनुष्का शर्मा को दिखाया गया और कार्टून के ज़रिए भारतीय खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ाया गया. austrailiya-media विश्व कप क्रिकेट के सेमी फ़ाइनल में गुरुवार को सिडनी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 95 रन की पराजय ऑस्ट्रेलियाई अख़बारों की सुर्खियां बनी है.इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा. ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई अख़बार इसे दो पड़ोसी देशों के मैच या एक परिवारिक मुक़ाबले के रूप में देख रहे हैं.दी डेली टेलीग्राफ़ ने लिखा है, ''पिछली रात सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया (एक बार फिर), इसके बाद से अंतिम विदेशी आक्रमणकारी भी लड़ाई से हट गया. खिताब की लड़ाई में अब न्यूज़ीलैंड ही रह गया है.'' दी डेली टेलीग्राफ़ ने अपनी एक दूसरी ख़बर में लिखा है कि धोनी और भारत अपने खिताब की रक्षा कर पाने में पीछे रह गए. अख़बार लिखता है कि जब तक महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर थे, विश्व कप क्रिकेट के सेमीफ़ाइनल में भारत के लिए संभावनाएं थी, लेकिन उनके आउट होती ही वो भी ख़त्म हो गईं. हालांकि सभी ऑस्ट्रेलियाई अख़बारों ने सेमीफ़ाइनल में जीत की ख़बर को अपने पहले पन्ने पर जगह नहीं दी है. इससे पहले के मुक़ाबलों की ख़बरें अख़बारों के पहले पन्ने पर जगह नहीं बना पाई थीं.दी ऑस्ट्रेलियन ने स्टीवन स्मिथ के 105 रनों की पारी को बेजोड़ बताया है. अख़बार लिखता है कि रविवार को एमसीजी पर होने वाला विश्वकप क्रिकेट का फ़ाइनल दो पड़ोसी दशों का पारिवारिक मुक़ाबला होगा. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार लिखते हैं कि इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपना वस्चर्व बरकार रखा. input bbc


इस खबर को शेयर करें


Comments