Breaking News

पीलीभीत में टीवी पत्रकार को बाईक से बांधकर घसीटा

मीडिया            Jun 15, 2015


मल्हार मडिया ब्यूरो यूपी के शाहजहांपुर में एक पत्रकार की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पीलीभीत में एक टीवी पत्रकार की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार को धोखे से बुलाकर छह लोगों ने मारपीट की। पत्रकार ने घायल अवस्था में पहुंच कर कोतवाली में सूचना दी। सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने घटना की एनसीआर दर्ज कर ली है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में एक और टीवी पत्रकार को जान से मारने की कोशिश की गई। 13 जून को जमीन पर जबरन कब्जे के बारे में रिपोर्टिंग कर रहे इस टीवी पत्रकार पर हमला किया गया। शेरपुर कलन के निवासी और एक न्यूज चैनल के स्ट्रिंगर हैदर खान ने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक वॉन्टेड डकैत बिलहारी गांव में एक दुर्घटना में घायल हो गया है। घटनास्थल पर पहुंचने पर हैदर पर कथित तौर पर अरविंद प्रकाश (50) और उसके साथियों ने हमला कर दिया, इन लोगों ने हैदर को मोटरसाइकल के पीछे बांधकर तब तक घसीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गए। हमलावरों द्वारा मरने के लिए छोड़ दिए गए खान को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पूरनपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। दरअसल खान अरविंद प्रकाश द्वारा अपने भाई जोकि देखने में अक्षम है कि छह एकड़ जमीन पर कथित कब्जे की रिपोर्टिंग कर रहे थे। खान का आरोप है, 'कुछ दिन पहले प्रकाश ने जबरन जमीन का ट्रांसफर उसके नाम पर करने के लिए अपने पिता की बुरी तरह पिटाई की थी। मैंने इस खबर को प्रकाशित किया था और इसी वजह से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रकाश ने मुझे मारने की कोशिश की।' पूरनपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ, डीपी सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अरविंद प्रकाश उसके बेटे सुधीर और दो कथित साथियों प्यारे लाल और टिंकू के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस खबर के लिखे जाने तक सुधीर और प्यारेलाल को अरेस्ट कर लिया गया था।


इस खबर को शेयर करें


Comments