मल्हार मीडिया ब्यूरो
खबर आ रही है कि जगदलपुर पुलिस ने नक्सलियों के लिए ले जाए जा रहे सवा टन अमोनियम नाईट्रेट एवं 750 किलो जिलेटिन पकड़ा है। पुलिस ने दो गाड़ियां की और बरामद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक चैनल के पत्रकार का कार्ड भी मिला है जिससे इसमें उसके शामिल होने की आशंका को बल मिलता है।
आई जी बस्तर रेन्ज एस आर पी कल्लूरी ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वालों में एक पत्रकार की संदिग्ध भूमिका है। यह इंडिया टीव्ही का कथित पत्रकार बताया जा रहा है इसका नाम जीवानन्द हलदार का .
Comments