Breaking News

प्रतिस्पर्धा के दौर में वास्तविकता पर आधारित हो इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता

मीडिया            Oct 29, 2015


भोपाल मल्हार मीडिया जनसंपर्क एवं ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के तेजी से विकास के लिये वास्तविक तथ्यों पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता को प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा के दौर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से सजगता के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता किये जाने का आग्रह किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल आज यहाँ रीजनल न्यूज चेनल 'स्वराज एक्सप्रेस' के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रीजनल न्यूज चेनल होने से प्रदेशवासियों को सारे प्रदेश के समाचार कम से कम समय में मिलना संभव हुआ है। श्री शुक्ल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से विकास आधारित समाचारों को भी अधिक से अधिक स्थान दिये जाने का आग्रह किया। चेनल हेडएस.पी. त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस चेनल को कम समय में ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इस अवसर पर मेनेजिंग एडवाइजर श्रीराम तिवारी, डायरेक्टर पंकज गुप्ता, के.पी. चावला और मेनेजिंग एडीटर आर.पी. श्रीवास्तव भी मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments