Breaking News

प्राइम टाईम को ध्यान में रखकर पीएम के कार्यक्रम बनाने की तैयारी

मीडिया            Oct 07, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारतीय जनता में कितनी है य​ह बताने वाली बात नहीं है लेकिन इस लोकप्रियता को कायम कैसे रखा जाये ये भी मोदी भली—भांति जानते हैं। यही कारण है कि विदेशों में होने वाले पीएम मोदी के अधिकांश कार्यक्रमों का समय अब कुछ ऐसा तय किया जायेगा कि जब भारतीय दर्शक अपने घर पर हों और उनके कार्यक्रमों का प्रसारण लाइव देख सकें। लिहाजा तैयारी यह की जा रही है कि अब मोदी के अधिकांश कार्यक्रम भारतीय न्यूज चैनलों के प्राइम टाइम को ध्यान में रखकर तैयार किये जायेंगे। दरअसल भारत की टाइमिंग विदेशी टाइमिंग से भिन्न है और इस वजह से भारतीय लोग प्रधानमंत्री मोदी के विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों को नहीं देख पाते थे। इसी वजह से यह कदम उठाया गया है। बता दें कि अब विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की बजाय विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों का समय मोदी की आर्गेनाइजिंग टीम ही तय कर रही है। हाल ही में हुई फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और प्रधानमंत्री की बातचीत के कार्यक्रम को भी भारत की टाइमिंग से मैच करने के लिए इसमें थोड़ा फेरबदल किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी की नवंबर में होने वाली लंदन यात्रा की टाइमिंग को भी ध्यान में रखा जाएगा ताकि इंडिया में रहने वाले लोग इस कार्यक्रम को देख सकें। अधिकारियों के मुताबिक लंदन में होने वाले इस कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे तय किया गया है लेकिन इंडिया के प्राइम टाइम को ध्यान में रखते हुए इसे 5 बजे आयोजित करने की बात चल रही है। मोदी की हालिया अमरीका यात्रा में पीएमओ ने सैन होजे में 7 बजे के लोकल टाइम की बजाय करीब 4 बजे पब्लिक इवेंट करवाने का प्रस्ताव दिया था। ये बदलाव भी भारत के प्राइम टाइम को ध्यान में रखकर किए गए थे। अधिकारी चाहते थे कि मोदी यह इवेंट जल्द निपटाकर न्यूयॉर्क रवाना हों और अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा से अगले दिन मुलाकात करने से पहले तरोताजा हो लें, लेकिन मोदी की ऑर्गेनाइजिंग टीम ने विदेश मंत्रालय से कहा कि लोकल टाइम में दोपहर 4 बजे का मतलब भारत में तो सुबह के 4 बजे होगा और टीवी कवरेज के हिसाब से यह बेहद ही बेकार समय है। आखिरकार आयोजन 7 बजे ही हुआ। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments