मल्हार मीडिया डेस्क
मंगोलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस समय सभी मीडियकर्मी दंग रह गए, जब ट्रेड यूनियन के लीडर ने मीडिया के सामने खुद को आग लगा ली। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह कोल माइन्स को चीन को बेचे जाने के सरकारी प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे। यूनियन लीडर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार हमारी कंपनी, फैमिली और वर्कर्स को सपोर्ट नहीं कर रही है। वह हमें भूखा रखने पर मजबूर कर रही है। इसलिए मैं मंगोलिया के लोगों और अपने बच्चों के लिए खुद को आग के हवाले कर रहा हूं।’
इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि वह पहले से ही ज्वलनशील लिक्विड कपड़ों पर छिड़क कर आया था। आसपास के खड़े लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए और वह आग बुझाने में लग गए। जब तक वह आग बुझाते यूनियन लीडर का ज्यादातर हिस्सा झुलस चुका था। इस घटना के लीडर को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
समाचार4मीडिया
Comments