मल्हार मीडिया
खबर आ रही है कि समाचार पत्र के पंजीयक दफ्तर से अब फर्जी अखबारों की खबर लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सूत्रों की जानकारी पर यकीन किया जाये तो समाचारों के पंजीयक का कार्यालय (आर.एन.आई.)द्वारा दिल्ली में उन अखबारों के पंजीयन निरस्त किए जाने की कवायद आर.एन.आई. ने आरंभ कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार जिन अखबारों के द्वारा वार्षिक विवरणी, प्रसार का प्रमाण पत्र आदि नियमित रूप से आर.एन.आई. में जमा नहीं किया है उनकी छंटनी की जाकर उनका पंजीयन चाहे स्थाई हो या अस्थाई को निरस्त किय जायेंगे। बताया जा रहा है पिछले दिनों आर.एन.आई. में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार अब सप्ताह में तीन दिन तक आर.एन.आई. कार्यालय में इस तरह के अखबारों की छटाई का काम किया जाएगा, जिन्होंने पंजीयन तो करा रखा है पर नियमित प्रकाशन नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि अखबारों के इतिहास में पहली बार आर.एन.आई. के द्वारा ‘कड़ी कार्यवाही‘ की जा रही है।
Comments