Breaking News

फेसबुक का नया बदलाव,यूजर्स ढूंढ़ पायेंगे दोस्तों की पुरानी पोस्ट

मीडिया            Oct 24, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक ने लगभग दो ट्रिलियन पोस्ट की एक सूची बनाई है ताकि फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को पोस्ट ढूढ़ने में आसानी हो। इस बदलाव की वजह से होगा यह कि जब भी कोई किसी सूचना को सर्च में डालेगा तो पुराने पोस्ट परिणाम के रूप में आ जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक का यह कदम लोगों को फेसबुक से जोड़कर रखने के लिए उठाया गया है। लेकिन ऐसे लोगों के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे जो नहीं चाहते कि उनके पुराने पोस्ट बड़े पैमाने पर लोग देख पाएँ। फेसबुक के सर्च विभाग के प्रमुख टॉम स्टॉकी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कई लोग फ़ेसबुक पर यह जानने आते हैं कि उनके दोस्त और परिवार के लोग दुनिया की घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फ़ेसबुक पर हर दिन करीब डेढ़ अरब सर्च किए जाते हैं। टॉम स्टॉकी का कहना है कि दुनिया किसी घटना पर कैसे प्रतिक्रिया दे रही है, इसे बिना किसी दिक्कत के जानने में मदद करने के लिए सर्च परिणामों को व्यवस्थित किया गया है। इस नई सुविधा में फ़ेसबुक यूजर्स को यह भी पता चलेगा कि आपकी पुरानी पोस्ट को किन लोगों ने बाद में देखा है। वर्तमान में यह सुविधा अमरीका में फ़ेसबुक सदस्यों को दी गई है। कैटलिन मैकगैरी ने पीसी वर्ल्ड पर कहा कि फेसबुक के इस कदम ने उसे सीधे तौर पर ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़ा कर दिया है। ट्विटर ने हाल ही में मूमेंट्स नाम से इसी तरह की व्यवस्था सुविधा शुरू की थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments