Breaking News

फेसबुक को चेतावनी,बंद करे नॉन यूजर की निगरानी,लगेगा जुर्माना

मीडिया            Nov 11, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क यदि ऐसा कोई भी इंटरनेट यूजर फेसबुक ओपन करता है, जिसका फेसबुक अकाउंट नहीं है, तो भी फेसबुक सेव हुई कुकीज के माध्यम से उसे ट्रैक करता रहता है। इस मामले को लेकर बेल्जियम की एक अदालत ने फेसबुक को 48 घंटों के अंदर लोगों की निगरानी बंद करने को कहा है, ऐसा न कर पाने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है। यदि फेसबुक अदालत के फैसले को नहीं मानता है तो उसे हर दिन दो लाख पचास हजार यूरो का जुर्माना देना होगा। जुर्माने की रकम बेल्जियन प्राइवेसी कमीशन को मिलेगी क्योंकि अपील उसने ही किया था। इस फैसले पर फेसबुक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पिछले पांच सालों से कुकीज का ऐसा इस्तेमाल करती आई है, वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी। दूसरी तरफ बेल्जियम के एक जज ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा कि फेसबुक इस तरह किसी की प्राइवेसी में सेंधमारी नहीं कर सकता। फेसबुक ने इस मामले के बारे में कहा कि वह अपने दुनिया भरके 1.5 यूजर्स की सुरक्षा के लिए कुकीज का ऐसा इस्तेमाल करता है। क्या है कूकीज ये सामान्य फ़ाइलें होती हैं जो इंटरनेट यूजर्स पर निगरानी रखती हैं कि एक यूज़र किसी वेबसाइट पर पहले गया है या नहीं और फिर उसकी सूचना उस वेबसाइट को देती हैं। ये फाइलें इस बात पर भी नज़र रखती हैं कि यूज़र ने किसी पेज पर कितना वक्त बिताया, किस पर लिंक क्लिक किया आदि।


इस खबर को शेयर करें


Comments