Breaking News

फेसबुक ने चेंज किया फ्रेंड्स आइकॉन,आपने नोटिस किया?

मीडिया            Jul 09, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक ने लोगो में बदलाव करने के बाद फ्रेंड्स आइकॉन को भी बदल दिया है। फ्रेंड्स आइकन में जो बदलाव किया गया है उसे शायद आप महसूस भी न कर पाएं। परंतु बता दें कि जहां पहले फेसबुक के फ्रैंड्स आइकन में पुरुष की छवि को आगे रखा गया था वहीं इस बदलाव में महिला के चित्र को आगे किया गया है। इसके साथ ही फ्रेंड्स आइकॉन में महिला तथा पुरुष के बालों व शारीरिक आकृति को भी बदला गया है। हालांकि फ्रेंड्स आइकॉन में किया गया बदलाव कोई ज्यादा बड़ा नहीं है। लेकिन फेसबुक की डिजाइन टीम के लिए यह काम किसी चुनौती से कम नहीं था क्योंकि कंपनी यह नहीं चाहती थी कि किसी को भी फ्रेंड्स आइकॉन में आसानी से इस फर्क के बारे में पता चले। इसीलिए बहुत से आइकन्स को डिजाइन किया गया। फेसबुक ने वेब और एप दोनों में यह बदलाव किया गया है हालांकि सभी फेसबुक यूजर्स को यह बदलाव धीरे-धीरे देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि फ्रेंड्स आइकॉन दाईं तरफ मैसेज से पहले दिखाई देता है। जहां पर फ्रैंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने की नोटिफिकेशन आती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments