Breaking News

फेसबुक ने हटाया अश्लील संदेश का बोल्ड जवाब

मीडिया            May 19, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो फेसबुक ने दिल्ली की छात्रा की वो पोस्ट हटा दी है जिसमें उन्होंने एक अश्लील संदेश का करारा जवाब दिया था और उसका स्क्रीनशाट पोस्ट किया था। फेसबुक पर वॉयरल हुआ अश्लील संदेश का बोल्ड जवाब 7000 से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया था और मीडिया में भी इसे लेकर ख़ासी चर्चा हुई थी। फेसबुक ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए ऐसा किया है। सोमवार शाम को छात्रा प्रेरणा प्रथम सिंह के प्रोफ़ाइल से ये पोस्ट हट गई। ans-facebook-02 फेसबुक का तर्क है कि यह न्यूडिटी (नग्नता) को लेकर उसकी गाइडलाइंस का उल्लंघन है। इस पर प्रेरणा का कहना है, मैं इससे हतप्रभ हूँ। किसी ने मेरी पोस्ट रिपोर्ट की और उसे फ़ेसबुक ने हटा दिया। जबकि उसमें एक शब्द को छोड़कर कुछ भी ऐसा नहीं था जिसे अश्लील माना जाए। नग्नता तो उसमें थी ही नहीं। वे कहती हैं, ये फ़ेसबुक को ही देखना चाहिए कि उसके कम्यूनिटी स्टेंडर्ड के तहत कैसा कंटेंट हटाया जा रहा है। दरअसल प्रेरणा की पोस्ट की भी किसी यूजऱ ने फ़ेसबुक को शिकायत की होगी, जिसका संज्ञान लेते हुए फेसबुक ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज की इस मामले में प्रेरणा ने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दजऱ् कराई है।साइबर अपराध क़ानून और आईपीसी की धाराओं के तहत दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। प्रेरणा का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उन्हें यह संदेश भेजा था वह उनकी फ्रेंडलिस्ट में तो था लेकिन वो उसे निजी तौर पर नहीं जानती हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments