Breaking News

फेसबुक पर छाये मोदी गूगल प्लस पर दलाई लामा

मीडिया            Aug 30, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क सोशल साइटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'सोशल बेकर्स' के मुताबिक बीते एक महीने में ट्विटर पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है जबकि फेसबुक पर फॉलोवर के मामले में नरेंद्र मोदी सर्वोच्च पर बैठे हुए हैं। ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद तीसरे स्थान पर आते हैं। अभी मोदी के ट्विटर अकाउंट पर 1,36,53,906 फॉलोवर हैं। बीते एक महीने में मोदी को 5 लाख से अधिक यूजर ने फॉलो किया। ट्विटर पर सेलीब्रिटीज का जलवा ट्विटर पर फॉलोवर के अमिताभ बच्चन पहले पायदान पर हैं जबकि शाहरुख दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जबकि नरेंद्र मोदी इसमें तीसरे स्थान पर, चौथे पर सलमान खान और पांचवें पर आमिर खान हैं। आमिर करते हैं छह को फॉलो टॉप-5 की सूची में आमिर खान एक ऐसे अकाउंट होल्डर हैं जो केवल छह लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें से एक है अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट। शाहरुख खान 77 अकाउंट को फॉलो करते हैं। जबिक नरेंद्र मोदी 1223 अकाउंट को फॉलो करते हैं। सबसे अधिक फॉलोवर की सूची में छठे स्थान पर रहने वाले दलाई लामा किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। फेसबुक पर मोदी का जलवा सोशल साइट की दिग्गज फेसबुक पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। इनके फेसबुक पेज से 3,01,17,732 यूजर जुड़े हुए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर हैं यो यो हनी सिंह के पेज को 2,86,48,996 लोग लाइक करते हैं। जबकि बीते एक महीने में तेजी से फेसबुक पेज के साथ जुड़ने वालों की संख्या में नरेंद्र मोदी पिछड़ गए हैं। तेजी से बढ़ने वाले यूजर के मामले में टॉप-5 से नरेंद्र मोदी बाहर हो गए हैं। गूगल प्लस पर दलाई लामा आगे ट्विटर और फेसबुक पर भले ही नरेंद्र मोदी और फिल्मी सितारों का कब्जा हो मगर गूगल प्लस पर धर्म गुरु दलाई लामा के सबसे ज्यादा फॉलोवर हैं। दलाई लामा को 66,14,021 यूजर फॉलो करते हैं। इसमें दूसरे नंबर पर टी-सीरीज और तीसरे नंबर नरेंद्र मोदी मौजूद हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments