Breaking News

फेसबुक फ्रेंड ने दिया गिफ्ट का झांसा और CCL अधिकारी से ठग लिये 20 लाख

मीडिया            Sep 20, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क फेसबुक फ्रेंड बन साइबर अपराधियों ने सीसीएल (सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड) हॉस्पिटल की एक अफसर को 20 लाख रुपए का चूना लगा दिया। अफसर का नाम नैंसी मलिंगा है। नैंसी ने लंदन के फेसबुक फ्रेंड जेम्स विलियम्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार जनवरी में नैंसी के फेसबुक अकाउंट पर लंदन से जेम्स विलियम्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्ससेप्ट करने के बाद दोनों में बातचीत होने लगी। मई में जेम्स ने नैंसी से कहा कि वह उसके परिवार के लिए कुछ गिफ्ट भेज रहा है। लंदन से भेजने का चार्ज वह दे चुका है। इंडिया पहुंचने के बाद जो चार्ज लगेगा, वह आपको देना होगा। कुछ दिनों बाद नैंसी के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। महिला ने कहा कि वह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोल रही है। लंदन से आए कुरियर के लिए 30 हजार रुपए देने होंगे। अगले दिन नैंसी ने बताए गए अकाउंट में 30 हजार रुपए जमा करा दिए। अगले दिन उसी महिला ने कहा, 80 हजार रुपए और देने होंगे। नैंसी ने फिर पैसे जमा करा दिए। कुरियर नहीं पहुंचने पर नैंसी ने उस महिला से फोन पर बात की, तो उसने कहा कि कुरियर में कैश (नकदी) है, इसलिए वह भेज नहीं सकती। अपने बैंक अकाउंट का डिटेल देना होगा। नैंसी ने अकाउंट का डिटेल दे दिया। इसके बाद महिला ने कहा कि आठ लाख पांच हजार रुपए चार्ज देना होगा, क्योंकि कैश ज्यादा है। नैंसी ने आठ लाख पांच हजार रुपए भी जमा करा दिया। नैंसी इस दौरान वह जेम्स से लगातार बातचीत कर रही थीं। जब कुरियर नहीं पहुंचा, तो नैंसी ने जेम्स से बात की। तब जेम्स विलियम्स ने कहा कि वह लंदन से पाउंड में पैसा लेकर इंडिया आ रहा है। इंडियन करंसी में यह अमाउंट करीब एक करोड़ रुपए है। नैंसी ने जेम्स की बात पर भरोसा कर लिया। जेम्स ने कहा कि उसे मुंबई का टिकट मिल रहा है। जबकि कुरियर दिल्ली में है। नैंसी ने कहा कि मुंबई पहुंचने के बाद दिल्ली की फ्लाइट मिलेगी। वह भी दिल्ली आ रही है। कुछ दिनों बाद नैंसी के मोबाइल पर मुंबई के कस्टम विभाग के नाम से फोन आया। इसमें कहा गया, कि जेम्स को एक करोड़ के साथ हिरासत में लिया गया है और उसने आपका मोबाइल नंबर दिया है। इसमें कहा गया कि जेम्स को एक करोड़ रुपए के साथ छोड़ दिया जाएगा लेकिन इसके लिए नौ लाख रुपए की पेनाल्टी भरनी होगी। नैंसी ने ये पैसा भी उसी अकाउंट में जमा करा दिया। इसके बाद भी नैंसी को लगातार फोन आते रहे कि और पैसा जमा करना होगा। उसके अकाउंट में पैसे डालते-डालते नैंसी को अब यकीन हो गया कि वह ठगी जा चुकी है। रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा, सीसीएल की लेडी ऑफिसर को जितने मोबाइल नंबर्स से कॉल किया गया है, पुलिस उनका डिटेल निकाल रही है। जेम्स विलियम्स का अकाउंट भी चेक किया जा रहा है। जल्द इस मामले का खुलासा होगा। लोगों को भी सोशल साइट्स के ठगों से सचेत रहना चाहिए। राष्ट्रीय खबर


इस खबर को शेयर करें


Comments