Breaking News

बजरंगी भाईजान ने बदल दी इस पत्रकार की किस्मत

मीडिया            Jul 28, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क अपने ही एक वायरल विडियो के चलते जॉब से हाथ धो बैठे पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की किस्मत एक बार चमक गई है। शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि उनके दिन इस तरह फिरेंगे कि जिन न्यूज चैनलों ने उनके लिए दरवाजे बंद कर लिए हैं वे ही उनके आगे-पीछे घूमेंगे। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी। देश-विदेश के पत्रकार जो चांद नवाब का उपहास करते थे वो आज उनके आगे-पीछे घूम उनका इंटरव्यू रहे हैं। 'बजरंगी भाईजान' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पाकिस्तानी पत्रकार बने हैं और उनका किरदार चांद नवाब की उस P2C को ही आधार मान कर गढ़ा गया। ये बात सार्वजनिक होते ही और फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने के बाद चांद नवाब 'सेलेब्रिटी' बन गए हैं। चांद नवाब ने खुद पर किरदार गढ़ने के लिए पिछले दिनों सलमान से मुआवजा भी मांगा। इस पर चांद नवाब का कहना है कि उन्हें फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने खुद फोन कर रॉयल्टी देने की बात कही है। चांद नवाब का कहना है कि जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से उनका फोन बंद होने का नाम नहीं ले रहा। भारत से तमाम टीवी चैनल और एफएम स्टेशन चांद नवाब का इंटरव्यू लेना चाह रहे हैं। यही हाल पाकिस्तान के चैनल्स का है। चांद नवाब के मुताबिक एक इंटरनेशनल न्यूज़ सर्विस ने भी उनका इंटरव्यू लेने के लिए संपर्क किया। लेकिन चांद नवाब ने उनसे कहा कि वो इंटरव्यू से पैसा कमाएंगे तो उन्हें क्या देंगे। इसके बाद उस न्यूज सर्विस का फोन नहीं आया। चांद नवाब के दावे के मुताबिक आज पाकिस्तान का करीब-करीब हर न्यूज़ चैनल उन्हें जॉब देने के लिए तैयार है। बॉलिवुड से फिल्म तक के ऑफर आ रहे हैं। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि चांद नवाब के पास मास्टर्स डिग्री के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज का डिप्लोमा भी है। P2C (यू-ट्यूब विडियो) के बारे में चांद नवाब का कहना है कि "हमारे देश में पत्रकारों को ट्रेंड करने के लिए कुछ नहीं किया जाता। नया होने की वजह से P2C के लिए मैंने रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों जैसी भीड़ वाली जगह चुन ली। अगर ट्रेंड होता तो ऐसा कभी नहीं करता। इस गलती की वजह से मुझे नौकरियों के कई अवसरों से हाथ धोना पड़ा।" चांद नवाब विडियो में बेशक बोलते हुए अटकते दिखे लेकिन असल ज़िंदगी में वे उर्दू, सिंधी, पंजाबी, फारसी और अरबी भाषाएं धाराप्रवाहिक बोल लेते हैं। चांद नवाब ने सलमान ख़ान, कबीर ख़ान के साथ विशेष रूप से नवाज़ुद्दीन सिद्धीकी का शुक्रिया कहा, जिन्होंने फिल्म में उनका किरदार निभाया। समाचार4मीडिया


इस खबर को शेयर करें


Comments