Breaking News

बहरीन में अरबी चैनल पर रोक

मीडिया            Feb 09, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क बहरीन के अधिकारियों ने अरब के एक न्यूज़ चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है.चैनल पर रोक लगाने के पीछे उनका तर्क है कि यह चैनल चरमपंथ के ख़िलाफ़ एक कड़ा रुख़ इख़्तियार करने में नाकामयाब रहा. अल-अरब न्यूज़ चैनल सऊदी के प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल का है जिसे इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था. लेकिन बहरीन के एक विपक्षी नेता का इंटरव्यू प्रसारित करने पर तत्काल ही चैनल को बंद कर दिया गया था. बहरीन पिछले चार साल से शिया बहुल सदस्यों के नेतृत्व में व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सामना कर रहा है.


इस खबर को शेयर करें


Comments