Breaking News

बांग्लादेश में अलकायदा बोला,हमने कराई ब्लॉगर की हत्या

मीडिया            Nov 02, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क भारतीय उप महाद्वीप में स्वयं को आतंकी संगठन अलकायदा की बांग्लादेशी शाखा बताने वाले अंसर अल इस्लाम ने शनिवार को हुए पब्लिशर फैसल आरफीन दीपान की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में तीन लोग घायल भी हो गए थे। दीपान की उनके ऑफिस में हत्या कर दी गई थी जबकि अन्य हमलों में पब्लिशर अहमेदुर राशिद चौधरी, लेखक राणादीपम बसु और तारिक रहीम गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ मीडिया संस्थानों को लिखे पत्र में अंसर अल इस्लाम ने कहा है कि इन सेक्युलर और नास्तिक प्राकशकों ने हर संभव तरीके से इस्लाम के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। एक प्रकाशन के मालिक फरीद अहमद को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि तुमने नास्तिकों की कई किताबें प्रकाशित की हैं, तुमने पाप किया है। मरने के लिए तैयार हो जाओ। उदारवादियों पर हो रहे लगातार जानलेवा हमलों के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रविवार को सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले लेखक और ब्लॉगर अविजीत राय के साथ काम करने वाले प्रकाशक आरफीन दीपान (43) की शनिवार को हत्या होने समेत पिछले ढाई सालों के भीतर छह लेखकों और ब्लॉगरों की हत्या कर दी गई है। दीपान की हत्या से पहले ब्लागरों सुदीप कुमार राय बर्मन (5०), अहमदुर तुतूल (43) और तारिक रहीम (3०) पर भी कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था। प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इन हमलों के लिए सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदर्शनकारियों में विभिन्न अधिकार समूहों और सामाजिक संगठन शामिल थे। उन्होंने हमलों को रोकने में नाकाम पुलिस की विफलता को जमकर कोसा और सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


इस खबर को शेयर करें


Comments